दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं RAJUVAS द्वारा आयोजित दिवसीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 के एडमिशन फॉर्म के बारे में !
दोस्तों जैसा कि आपको मालूम है आज के जीवन में हर व्यक्ति या हर घर में पशु पालन किया जाता है जिसकी देखभाल हमारे द्वारा की जाती है ! अगर कभी कोई पशु किसी बीमारी का शिकार हो जाता है तो उस दिन में हमें पशु चिकित्सक की आवश्यकता होती है ! तब हम सोचते हैं पशुओं के डॉक्टर के बारे में !
RAJUVAS द्वारा 2 वर्ष का पशु चिकित्सा डिप्लोमा दिया जाता है जिसके फॉर्म अभी ऑनलाइन भरे जा रहे हैं ! कोई इसे वेटरनरी फॉर्म बोलता है तो कोई इसे पशुपालन डिप्लोमा और कोई पशु चिकित्सक कोर्स, लेकिन इन सब का मतलब आज एक ही है !
RAJUVAS क्या है ?
RAJUVAS , बीकानेर की स्थापना (राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 1 की धारा (3) के तहत) राजस्थान सरकार के द्वारा की गई है।
RAJUVAS का पूरा नाम राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (Rajasthan University of Veterinary and Animal Science) है !
यह विश्वविद्यालय पशुपालन के माध्यम से किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशिक्षित मानव संसाधन, उपयुक्त प्रौद्योगिकियों को उत्पन्न करने और हितधारकों को नए तकनीकी ज्ञान हस्तांतरित करने की दृष्टि से 13 मई, 2010 को अस्तित्व में आया था।
दिवसीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 हेतु प्रवेश सूचना | Veterinary form Notification
राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2021-22 यह 20 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म आमंत्रित किए गए हैं !
आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरने की दिनांक
आवेदन फार्म 29 दिसंबर 2021 सुबह 11:00 बजे से चालू होकर 17 जनवरी 2022 शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन भरे जाएंगे ! आवेदन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे अन्य कोई विकल्प नहीं है !
Go to http://rajuvas.tsjyoti.com/RajuvasPreadmission/Online/Diploma/PAD_DIP_Registration.aspx for online form.
आवेदन फॉर्म के लिए शैक्षणिक योग्यता
आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदक को विधि द्वारा स्थापित वैधानिक एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान या कृषि संकाय विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है ! प्रवेश इसी परीक्षा के प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर होगा ! वैधानिक बोर्ड की सूची एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा की समकक्षता भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मंडल या माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर बोर्ड ही मान्य है ! अन्य किसी अवैधानिक, स्वयं या किसी व्यक्ति या व्यक्ति समूह या किसी ट्रस्ट या किसी भी आधार पर स्थापित अन्य बोर्ड मान्य नहीं होंगे !
आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु सीमा 31 दिसंबर 2021 को न्यूनतम 17 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष है ! अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है ! अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है !
पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुल्क
आवेदक के लिए आवेदन शुल्क ₹1500 है जो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदक ऑनलाइन भुगतान कर सकता है !
दिवसीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए शिक्षण शुल्क
पाठ्यक्रम को वार्षिक व्यावसायिक शुल्क ₹40000 है, जो कि एक किस्त में दे होगा व्यवसायिक शुल्क के अतिरिक्त संस्थान शुल्क जानकारी के लिए RAJUVAS की वेबसाइट पर देखें ! बस्सी चक जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर स्थित राजकीय पशु पालन संस्थानों में व्यवसायिक शुल्क नहीं लिया जाएगा अभ्यर्थी अपने या अपने परिवार जन के खाते से ही आवेदन शुल्क भरना सुनिश्चित करें !
पाठ्यक्रम के लिए चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन संस्थान का आवंटन छात्र द्वारा आवेदन में दी गई संस्थान प्रथम वरीयता राज्य स्तरीय मेरिट एवं आरक्षण प्रावधानों के आधार पर कंप्यूटर कार्यक्रम का प्रयोग करते हुए किया जाएगा !
नोट:- आवेदक को पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर हस्ताक्षरित आवेदन पत्र व समस्त योग्यता व अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति तथा एक सेट सत्यापित छाया प्रति कॉलेज आवंटन के बाद संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय सत्यापन हेतु जमा करवाने आवश्यक होंगे !
महत्वपूर्ण लिंकफीस की ज्यादा जानकारी के लिये यहाँ क्लिक करें !
Social Plugin